Jeevan Ladki kaa...

कोई अपना मिला तो कोई हुआ पराया है एक लड़की ने अपने जीवन में क्या खोया क्या पाया है.... रिश्तों को अपने जोड़ के रखा मन को चाहे तोड़ कर रखा दिल में हज़ारों मारी ख्वाहिशें आँख़ो में आंसू रोक के रखा जब हिसाब लगाने बैठी खुद को बिल्कुल खाली सा पाया है..., एक लड़की ने अपने जीवन में क्या खोया क्या पाया है... एक घर को जोड़ने की ख़ातिर एक घर से मुँह मोड़ कर रखा ...